होलिका दहन के दिन कुछ खास उपाय करने से धन की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में
धन प्राप्ति के लिए- धन प्राप्ति के लिए होलिका दहन के दिन अग्नि की परिक्रमा करते हुए आग में चना, मटर, गेहूं, अलसी अवश्य डालें. यह धन प्राप्ति का खास उपाय है. इसके अलावा होली वाली रात पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाकर, पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा लगाएं. पैसों से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए- होलिका दहन की रात 21 गोमती चक्र को शिवलिंग पर चढ़ा दें, औऱ सुबह उनको उठाकर अपनी तिजोरी या दुकान में रख दें.
सुख-समृद्धि के लिए- होलिका दहन के दिन घर का मुखिया अग्नि में एक लौंग एक बताशा और एक पान का पत्ता चढ़ाना चाहिए. इसके बाद अग्मि की तीन परिक्रमा करते हुए इसमें सूखे नारियल की आहुति दें.
आमदनी बढ़ाने के लिए- होलिका दहन के बाद उसकी थोड़ी सी राख को घर ले आएं. इसे टीके के रूप में लगा सकते हैं. इससे आमदनी में सुधार आता है.
माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए- होलिका दहन के वक्त सरसों के कुछ दानें अग्नि में अर्पित करें और माता लक्ष्मी का स्मरण करें. ऐसे करने से माता लक्ष्मी का खास आशीर्वाद प्राप्त होता है.