अपने पर्स में क्या न रखें

Share on Facebook

1. अपने पर्स में ऐसी तस्वीरें जिनमें गुस्सा, ईर्ष्या,विरोध की भावना हो ना रखें,ये हमारे आसपास बुरी ऊर्जा को विकसित करती हैं।

2. हमेशा पर्स में कुछ ऐसे पैसे जरूर रखें जिन्हें आप कभी खर्च नहीं करेंगे क्योंकि वास्तु के मुताबिक खाली पर्स कभी भी पैसे को अपनी ओर आकर्षित नहीं करता है।

3. आपका पर्स जिसे आप हमेशा साथ रखते है कहीं से फटा हुआ या फिर खराब हालात में ना हो क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार फटा हुआ पर्स आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

4. पर्स में क्रेडिट कार्ड भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए,आप चाहे तो डेबिट कार्ड रख सकते हैं। असल में क्रेडिट कार्ड होल्डर कर्ज का प्रतीक होते हैं इसलिए इन्हें पर्स में नहीं रखना चाहिए। 

5. बहुत से लोग अपने पर्स या बटुए में किसी भगवान की तस्वीर रखकर चलते हैं। हालांकि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह एक बहुत बड़ी गलती होती है और नियम के अनुसार हमें अपने पर्स में भगवान की कोई तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।

6. किसी भी चीज का बिल फिर चाहे वो खाने-पीने पर खर्च किया हुआ हो या फिर आपके घर-ऑफिस के बिजली का बिल हो,इसे अपनी जेब में रखकर ना घूमें। ये बिल नकारात्मक ऊर्जा को न्यौता देता है और आपके आर्थिक जीवन के ऊपर संकट पैदा करता है।

7. पर्स मां लक्ष्मी का स्थान है और उन्हें साफ सफाई बेहद पसंद होती है ऐसे में, वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें अपने बटुए या पर्स में फटे पुराने कागज़ नहीं रखना चाहिए। यदि आपके भी पर्स या बटुए में  ऐसा कोई भी पुराना कागज़ पड़ा है तो उसे निकालकर अलग रख लें।

8. धन को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है ऐसे में हमें अपने पर्स में फटे पुराने नोट नहीं रखने चाहिए। यदि आपके पास कोई ऐसा नोट है तो  उसे पर्स से निकाल कर कहीं और रख लें।

9. कई बार लोग किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीर अपने साथ संजो कर रखना चाहते हैं जो अब किन्ही कारणवश हमारे जीवन या इस दुनिया में ना हो। लेकिन चूंकि पर्स या बटुआ मां लक्ष्मी का स्थान माना गया है ऐसे में यहां किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार अशुभ माना जाता है। 

10. अपने पर्स में कभी भी कोई नुकीली चीज जैसे ब्लेड, चाकू इत्यादि नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की समस्याएं बढ़ती है और जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।