कार्तिक मास में तुलसी पूजा का है विशेष महत्व

Share on Facebook

शनिवार दिनांक 31.10.2020 से कार्तिक माह का शुभारंभ हो गया है। जो दिनांक 30.11.2020  तक चलेगा, इस महीने में व्रत पूजा स्नान दान के साथ ही तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व है। वैसे तो हमारे घरों में प्रतिदिन तुलसी माँ की पूजा होती है लेकिन कार्तिक महीने में तुलसी पूजा करने से भक्तों को कई लाभ होते हैं। ऐस्ट्रो डॉ० काजल मांगलिक ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी महीने में माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह भी संपन्न होता है। ऐसी मान्यता है कि इस माह में तुलसी माता की पूजा करने से कई तरह के सकारात्मक बदलाव आते हैं।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण को पाने के लिए गोपिकाओं ने भी यमुना स्नान के साथ ही माता तुलसी जी की आराधना की थी। यही कारण है कि आज भी कुंवारी कन्याएं मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए विधि-विधान के साथ तुलसी देवी की पूजा करती हैं। ऐस्ट्रो डॉ० काजल मांगलिक के अनुसार भगवान श्री कृष्ण ने कार्तिक महीने की व्याख्या करते हुए कहा है कि पौधों में तुलसी, महीनों में कार्तिक, दिवसों में एकादशी तथा तीर्थों में द्वारिका मेरे हृदय में निवास करते हैं।

गोदान से अधिक है तुलसी पूजा का फल:-

तुलसी का पौधा हमेशा से आस्था का केंद्र रहा है। विशेषकर कार्तिक महीने में तुलसी का महत्व और बढ़ जाता है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक महीने में भगवान श्री हरि को तुलसी चढ़ाने का फल गोदान के फल से कई गुना अधिक हो जाता है। तुलसी की महीने भर नियमपूर्वक पूजा करने व दीपक जलाने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

कैसे करें पूजा:-

शास्त्रों के अनुसार तुलसी के चारों ओर स्तंभ बनाकर उसे तोरण से सजाना चाहिए तथा स्तंभों पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए। रंगोली से अष्टदल कमल के साथ ही शंख चक्र व गाय का पैर बनाकर सर्वांग पूजा करना चाहिए। दशाक्षरी मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय से तुलसी का आवाहन करके धूप, दीप, रोली, सिंदूर, चंदन, नैवेद्य व वस्त्र अर्पित करना चाहिए। तुलसी के चारों और दीप दान करके उनकी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि नियम पूर्वक तुलसी माँ की पूजा व दीपदान करने से परिवार के सारे कष्ट दूर होते हैं तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है....!!